कृषिदूतों ने दी जिला सहकारी बैंक को भेंट
कार्यप्रणाली की ली जानकारी

अमरावती/दि.3– श्री शिवाजी कृषि विद्यालय के कृषि दूतों ने 29 जुलाई को अमरावती जिला मध्यवर्ती बैंक को भेंट दी. इन कृषि दूतों का उद्देश्य बैंक की व्यवस्था की जानकारी लेना व आर्थिक साक्षरता प्रचार करना था. भेंट के दौरान बैंक के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारियों ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया और उन्हें बैंक की कार्यप्रणाली की सविस्तार जानकारी दी और विविध योजनाओं के संदर्भ में भी बताया.
बैंक व्यवस्थापक मनोज शेरकर ने किसान कर्ज योजना आर्थिक व्यवहार व्यवस्थापन को लेकर जानकारी दी. इस समय कृषि दूत अभिजीत त्रिकाल, ओमकार म्हस्के, प्रसाद खडे, दत्ता दामधर, आकाश आव्हाड, सौरभ उईके उपस्थित थे.