ठाकुर प्रमोदसिंह मिले फडणवीस और राणे से

धारणी/दि.7- भाजपा जिला उपाध्यक्ष ठाकुर प्रमोदसिंह जियालाल गड्रेल ने मुंबई में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा नेता नीतेश राणे से मुलाकात कर महत्वपूर्ण राजकीय चर्चा की. इस समय अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.