अथर्व बुटे को नायपर मोहाली में दाखिला

फार्मसी में देश में रैंकिंग

अमरावती/दि. 13 – पदव्युत्तर एम फॉर्म के लिए डॉ. राजेंद्र गोडे संस्थान के छात्र रहे अथर्व रवींद्र बुटे को देश की अग्रणी नायपर मोहाली कालेज में एडमिशन मिली है. यह बडी उपलब्धि है. अथर्व ने फॉर्मसी पीजी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंकिंग प्राप्त कर उक्त नामांकित कालेज में दाखिला सुनिश्चित किया. जिससे उसका व्यापक अभिनंदन हो रहा है. अथर्व एम फॉर्म और एमबीए की शिक्षा प्राप्त कर रहा है. राष्ट्रीय जीपीएटी में उसने सफलता प्राप्त की.

Back to top button