स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विकलांगों को निधि का वितरण

रिध्दपुर ग्राम पंचायत का आयोजन

रिध्दपुर/दि.16- रिध्दपुर ग्राम पंचायत में देश का 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. ग्रापं सरपंच दरक्षा नाज सजाद अहमद के हस्ते ध्वजारोहण कर तिरंगा ध्वज को सलामी दी गई.
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दोरान विकलांगों को निधि का वितरण किया गया. समारोह में विलास वानखेडे (उप सरपंच), गफ्फार शा नौशाद अहमद, डॉ. साजिद अली निसार हाजी, अजमत खान, जमील वस्ताद, तस्लीम खान, मोहसीन ठेकेदार, शेख मुदस्सीर, मो. समीर, हिफजुर रियाज उल्ला खान, मोहसीन कुरशी, सोहेल खान, बब्बू भाई उपस्थित थे. सभी उपस्थितों ने राष्ट्र ध्वज को सलामी दी.

Back to top button