इस्कॉन में धूमधाम से मनेगा कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

19 से 25 तक श्रीमद भागवत कथामृत का आयोजन

* वृंदावन निवासी रमाकांत प्रभुजी सुनाएंगे भागवत कथा
* बरसाना के मुरारी शरण प्रभुजी करेंगे 18 हजार श्लोकों का पाठ
* सौ. विमला व गोविंद अग्रवाल रहेंगे कथामृत आयोजन के यजमान
* 19 को सुबह 8 बजे निकलेगी भव्य कलश यात्रा
अमरावती/दि.17 – स्थानीय सरस्वती कालोनी स्थित श्रीश्री रुख्मीणी द्वारकाधीश अध्यात्मिक संस्कार केंद्र ‘इस्कॉन’ द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव निमित्त आगामी 19 से 25 अगसत तक श्रीमद् भागवत कथामृत का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन का प्रारंभ 19 अगस्त को श्री बलराम जयंती के पावन पर्व से होगा और 19 अगस्त को सुबह 8 बजे श्रीमद् भागवत की भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी.
इस कथामृत हेतु कथाव्यास के तौर पर वृंदावन निवासी रमाकांत प्रभुजी उपस्थित रहेंगे और रोजाना शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक श्रीमद् भागवत की कथा सुनाएंगे. इस कथा के दौरान बरसाना धाम निवासी मुरारी शरण प्रभुजी द्वारा संपूर्ण भागवत के 18 हजार श्लोकों का पठन किया जाएगा. इस आयोजन के यजमान सौ. विमला व गोविंद अग्रवाल है.
उपरोक्त जानकारी देते हुए इस्कॉन अमरावती के अध्यक्ष श्रीमान अद्वैत आचार्य प्रभु द्वारा सभी श्रद्धालुजनों से इस श्रीमद् भागवत कथामृत का रसपान करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन किया गया है.

Back to top button