राज टाउनशिप में उत्साह से मनाया 78 वां स्वतंत्रता दिन
देशभक्ति से ओतप्रोत हुआ परिसर

* विधायक बच्चू कडू की उपस्थिति
बडनेरा/दि.20-राज टाउनशिप में 78 वां स्वतंत्रता दिन बडे ही उत्साह से मनाया गया. इस अवसर पर टाउनशिप के सदस्य देशभक्ति से ओतप्रोत दिखाई दिए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नीलकंठ काले एवं डॉ.शेख जुजर कुरलावाला ने संयुक्त रुप से ध्वजारोहण किया. कार्यक्रम का आयोजन टाउनशिप के सदस्यों ने हर्षोल्लास से किया. संचालन नजर अली भोपालवाला, मुफद्दल कुरलावाला और युसूफ भाई बारामतीवाला ने किया. इस राष्ट्रीय समारोह में टाउनशिप के सभी निवासियों ने सहभागिता दर्ज की. कार्यक्रम दौरान विधायक बच्चू कडू ने भी टाउनशिप को भेंट दी और सभी को स्वतंत्रता दिन की शुभकामनाएं दी. विधायक बच्चू कडू की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढाई. स्वतंत्रता दिन पर आयोजित कार्यक्रम ने राज टाउनशिप के सदस्यों में देशभक्ति और सामूहिक भावना का और भी दृढ किया.





