कवठा में पैसो के विवाद पर गुरुभाई ने की वृद्धा की हत्या

रिसोड/दि.21 – उधार लिए 50 हजार रुपए के लिए दबाव डालनेवाली वृद्ध महिला की हत्या किए जाने की घटना रिसोड तहसील के कवठा ग्राम में घटित हुई. मृतक महिला का नाम जानकाबाई किसन मानमोठे (65) है. इस प्रकरण में आरोपी सीताराम कचरु झिंगरे (73) को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक कवठा से पेडगांव मार्ग के एक मकान के पीछे झाडियों में महिला का शव रहने की जानकारी रिसोड पुलिस को मिली. जानकाबाई मानमोठे के बेटे मधुकर किसन मानमोठे ने शिकायत में आरोप किया है कि, उसकी मां आरोपी सीताराम झिंगरे को गुरुभाई मानती थी. झिंगरे को मृत जानकीबाई ने 50 हजार रुपए उधार दिए थे. बीच-बीच में वह पैसो की मांग करती थी. पैसे न देने के कारण पर से झिंगरे ने 17 अगस्त को सुबह जानकीबाई के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी और वहां से चला गया. इस दौरान उसने घर का दरवाजा भी बंद कर दिया था. पश्चात रात के समय अंधेरे में जानकीबाई का शव घर के पास झाडियों में फेंककर उस पर पत्थर रख ढंके रखा था. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button