शिंदे गुट के नेता नेभनानी ने किया अभिनेता चंकी पांडे व तुषार कपूर का स्वागत

अमरावती/दि.3 – विगत रविवार को अमरावती आए फिल्म अभिनेता तुषार कपूर व चंकी पांडे से शिंदे गुट वाली शिवसेना के नेता नानकराम नेभनानी ने मुलाकात करते हुए उनका अमरावती में स्वागत किया. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के समय भी दोनों अभिनेताओं को अमरावती आने हेतु आमंत्रित किया.





