खेलते समय पुल से गिरने पर बालक की मृत्यु

खामगांव/दि.12– खेलते हुए पुल से गिरने के कारण एक 7 वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई. यह घटना खामगांव तहसील के कारेगांव में बुधवार को दोपहर में घटित हुई. इस घटना से कारेगांव में खलबली मच गई है.
जानकारी के मुताबिक कारेगांव में कक्षा दूसरी में पढनेवाला यश अरुण बोदडे नामक बालक खेलने के लिए गांव के निकट स्थित पुल पर गया. खेलते हुए वह पानी में गिरने से गाद में फंस गया. इस कारण उसकी डूबने से मृत्यु हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामवासी घटनास्थल की तरफ दौड पडे. किसी तरह उसे बाहर निकाला और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button