महिला बैंक की पूर्व सीईओ सहित 3 पुलिस की गिरफ्त में
बाबाजी दाते महिला बैंक में 242 करोड का घोटाला

यवतमाल/दि.14– स्थानीय बाबाजी दाते महिला बैंक में 242 करोड रूपए का घोटाला हुआ था. जिसमेें विशेष जांच पथक (एसआईटी) ने शुक्रवार को बैंंक की पूर्व सीईओ सुजाता महाजन सहित विलास महाजन, वसंत मोरलीकर, नवलकिशोर मालानी को गिरफ्तार किया. बाबाजी दाते महिला बैंक में हुए 242 करोड के घोटाले में 206 लोगों पर अवधुत वाडी पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया है.
घोटाले की जांच के लिए विशेष जांच पथक का गठन भी किया गया था. किंतु पथक द्बारा आरोपियों को गिरफ्तार करने में काफी कसरत करनी पड रही थी. ऐसे में शुक्रवार को पथक ने बैंक की पूर्व सीईओ सुजाता महाजन सहित विलास महाजन, वसंत मोरलीकर, युवा किशोर मालानी को गिरफ्तार किया. इन चारों की गिरफ्तारी होते ही शहर में खलबली मच गई और भी इस मामले में कुछ लोगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा. ऐसा जिला पुलिस अधीक्षक कुमार तिंता ने कहा.





