कुरली ग्राम के किसान ने जहर गटककर की खुदकुशी

शेंदूरजनाघाट/दि.17 – कुरली ग्राम के 55 वर्षीय किसान ने अतिवृष्टि और कर्जोतले दबे रहते विष प्राशन कर खुदकुशी कर ली. मृतक किसान का नाम ज्ञानेश्वर सीताराम युवनाते है.
जानकारी के मुताबिक ज्ञानेश्वर युवनाते ने गुरुवार 12 सितंबर को खेत में जहर गटक लिया. घटना की जानकारी मिलते ही रिश्तेदार और ग्रामवासियों ने उन्हें वरुड के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया. हालात गंभीर रहने से डॉक्टरों ने उन्हें अमरावती ले जाने की सलाह दी. पश्चात उन्हें अमरावती के जिला अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन वहां भी हालत नाजूक रहने से उन्हें डॉ. पंजाबराव देशमुख महाविद्यालय ले जाया गया. उपचार के दौरान रविवार 15 सितंबर को उनकी मृत्यु हो गई. सोमवार 16 सितंबर को उनकी अंत्येष्टि की गई. मृतक किसान युवनाते के पास तीन एकड खेती है. अतिवृष्टि और कर्ज के कारण वे चिंतित रहते थे. इसी कारण उन्होंने खुदकुशी की रहने की जानकारी परिजनों ने दी.

Back to top button