भांडूप से चुनाव लडेंगे अमित ठाकरे

मुंबई /दि.19- आगामी विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे के नेतृत्ववाली मनसे पार्टी ने ‘एकला चलो’ वाली भूमिका अपनाई है. जिसके चलते कुछ दिन पहले ही मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने विधानसभा चुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये. वहीं अब यह जानकारी भी सामने आ रही है कि, राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे भी विधानसभा चुनाव लडने के लिए इच्छुक है, ऐसे में अमित ठाकरे को भांडूप निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया जा सकता है. ऐसी संभावना बनती दिखाई दे रही है. जिसके चलते भांडूप निर्वाचन क्षेत्र में मनसे कार्यकर्ताओं ने अमित ठाकरे के बैनर व पोस्टर लगाने शुरु कर दिये है.





