बोंडे ने खोया मानसिक संतुलन, कराएं इलाज

सुनील देशमुख समर्थक अनीक अहमद का मशविरा

अमरावती/दि.19– पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख फ्रेंड्स क्लब और सफल गु्रप अध्यक्ष अनीक अहमद ने कहा कि सांसद डॉ. अनिल बोंडे का मानसिक संतुलन खो गया हैं. उनका अच्छा इलाज पुलिस प्रशासन को करना चाहिए. अहमद ने कहा कि भाजपा के राज्य सभा सदस्य आग लगाने और भडकाने में माहिर हैं. डॉ. अनिल बोंडे को राहुल गांधी की लोकप्रियता बर्दाश्त नहीं हो रही. इस लिए खून खराबे वाली भाषा पर यह लोग उतर आए हैं. सामाजिक माहौल खराब करने वाले नेताओं पर पुलिस प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ऐसी मांग सुनील देशमुख समर्थक अनीक अहमद ने की. उन्होंने जारी प्रेस बयान में आरोप लगाया कि डॉ. अनिल बोंडे की भाषा दिनों दिन हिंसक हो रही हैं. राहुल गांधी के संदर्भ में उनका वक्तव्य निंदनीय हैं.

Back to top button