होमगार्ड सैनिक राजेंद्र शहाकार को राष्ट्रपति पुरस्कार
राज्यपाल के हाथों सम्मानित

अमरावती/दि.4-अमरावती जिले के होमगार्ड सैनिक एएसएल राजेंद्र शहाकार को राष्ट्रपति पुरस्कार घोषित हुआ है. मानसून सत्र में उन्होंने जिला खोज व बचाव पथक में कार्यरत रहते दौरान आपदा प्रबंधन में बेहतरीन कार्य किया. उनके द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्ण के हाथों उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ.निधि पांडे, जिलाधिकारी सौरभ कटियार, कुलगुरु डॉ.मिलींद बारहाते, सीईओ संजिता मोहपात्रा, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे आदि मान्यवर उपस्थित थे. समारोेह दौरान राजेंद्र शहाकार ने होमगार्ड की समस्याओं को लेकर राज्यपाल से चर्चा की. राजेंद्र शहाकार को राज्य सरकार की ओर से पुरस्कार मिलने पर उनका अभिनंदन किया जा रहा है.





