दिल्ली पब्लिक स्कूल को मिला ‘पैरामीटर वाइज’ अवॉर्ड
एजुकेशन टुडे ने किया सम्मानित

अमरावती/दि.9– कहते है कि ‘सफलता के पीछे कठिनाई और परिश्रम ही होता है’ और इसे निरंतर करते रहना अत्यावश्यक है, तभी आप अपने लक्ष्य की और अग्रेसर हो पाते है. इस उक्ति को चरितार्थ करते हुए क्षेत्र की अग्रणी शिक्षण संस्था दिल्ली पब्लिक स्कूल, अमरावती अपने स्थापना से ही नित नए आयाम प्राप्त करता आया है. इसी को आगे बढते हुए इस वर्ष भी देश की प्रतिष्ठित संस्था एजुकेशन टुडे द्वारा ‘महाराष्ट्र टॉप सीबीएसई स्कूल पैरामीटर वाइज’ श्रेणी में डीपीएस अमरावती को सम्मानित किया गया. 4 अक्तूबर को मुंबई में आयोजित भव्य समारोह में स्कूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डोलेंद्र पाटिल ने इस पुरस्कार को ग्रहण किया है.
उन्होंने अपने उद्धार व्यक्त करते हुए इसका श्रेय स्कूल के समस्त अभिभावकों के निरंतर विश्वास, छात्र-छात्राओं के सतत परिश्रम एवं समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ के उचित मार्गदर्शन को दिया. जिसके कारण दिल्ली पब्लिक स्कूल आज अपने मैनेजमेंट एवं राणा एजुकेशन सोसाइटी के द्वारा देखे उच्च मापदंडो को पूरा करने में सफल रहा है.