रामेश्वर गग्गड़ का मांगीलाल प्लॉट गोविंदा ग्रुप ने किया सत्कार

लैंड डेवलपर व प्रॉपर्टी ब्रोकर्स एसो. का सहसचिव बनने पर किया अभिनंदन

अमरावती/दि.23– हाल ही में गठित किये गये अमरावती प्रॉपर्टी डेवलपर्स एंड ब्रोकर्स एसोसिएशन के सहसचिव पद पर रामेश्वर गग्गड़ की नियुक्ति की गई. जिसके चलते मांगीलाल प्लॉट गोविंदा ग्रुप ने रामेश्वर गग्गड़ के निवासस्थान ‘शिवप्रसाद’ पहुंचकर उनका सत्कार व अभिनंदन किया. साथ ही उन्हें इस नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं भी दी.
इस अवसर पर मांगीलाल प्लॉट गोविंदा ग्रुप के डॉ. प्रणय कुलकर्णी, संतोष कासट, प्रवीण महल्ले, आनंदस्वरूप पुरवार, डॉ. रविंद्र वाघमारे, अजय मंत्री, संदीप राठी, चेतन चौधरी, शिवकुमार यादव, किरीटभाई राजा, संतोष कासट, रमेशचंद्र ढावले, एड. शिरीष ढावले, राजू पारिख, कृष्णकांत लाहोटी, धीरेंद्र मिश्रा, चेतन सोनी, सुमित साहू आदि उपास्थित थे. इस समय सभी उपस्थितों के प्रति रामेश्वर गग्गड़ ने आभार ज्ञापित किया.

Back to top button