रिजल्ट के बाद अजीत पवार बीजेपी के साथ रहने पर संदेह
नवाब मलिक का दावा

मुंबई./ दि. 4- राकांपा अजीत पवार गट के नेता एवं पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने यह कहकर खलबली मचा दी कि चुनाव नतीजों के उपरांत अजीत पवार भाजपा के साथ बने रहेंगे, इस बात में उन्हें शक है. यह कहना मुश्किल है. राजनीति में कोई स्थायी शत्रु नहीं रहता. परिस्थिति बदलती रहती है. मलिक ने कहा कि परिणाम के बाद अजीत दादा भाजपा के साथ रहेंंगे, यह कहना कठिन है. मलिक के बयान के बाद राज्य में हलचल मची है. उनका बयान ऐसे समय आया है. जब विधानसभा चुनाव का विड्रॉल होना है.
मलिक ने कहा कि वे राजनीति में नौसीखिए नहीं है, क्या हो सकता है, इसका उन्हें पूरा अंदाजा है. उम्मीदवारी घोषित करने के बाद टीका टिप्पणी होगी, इसका पूरा अहसास था. फिर भी उन्हें उम्मीदवारी दी गई. यह केवल अजीत पवार ही कर सकते हैं. मलिक ने कहा कि 5 वर्ष पूर्व कौन कहां था., इसकी संपूर्ण जानकारी उन्हे है कि किसे कहां से पकडकर लाया गया. नवाब मलिक ने और भी कई बडे दावे किए. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद भाजपा की सत्ता आयेगी, यह कहना मुश्किल है. एकनाथ शिंदे और शरद पवार के बीच कुछ चल रहा है.





