यशोमति ठाकुर के प्रचारार्थ वलगांव में आयोजित जनसभा में उद्धव ठाकरे की दहाड

महाविकास आघाडी की तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की कांग्रेस उम्मीदवार एड. यशोमति ठाकुर के प्रचारार्थ गुरुवार 7 नवंबर को वलगांव में जनसभा का आयोजन किया गया था. इस जनसभा में शिवसेना उबाठा के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और सांसद अरविंद सावंत विशेष रुप से उपस्थित थे. सभा में उद्धव ठाकरे ने अपने आक्रामक शैली में मतदाताओं को संबोधित किया. कांग्रेस प्रत्याशी एड. यशोमति ठाकुर ने भी राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उन्हें आडेहाथों लिया. इस जनसभा में हजारों की संख्या में नागरीक उपस्थित थे.