किसान ने जहर पीकर की खुदकुशी

यवतमाल /दि. 9– यवतमाल जिले के देवनला ग्राम के किसान ने अपने खेत में जहर गटककर खुदकुशी कर ली. यह घटना गुरुवार 7 नवंबर की रात 9 बजे के दौरान उजागर हुई. मृतक किसान का नाम तुलसीदास हीरा राठोड (44) है.
जानकारी के मुताबिक किसान तुलसीदास राठोड के पास 2 हेक्टेअर खेती है. इसी खेती पर वह अपने परिवार का पालनपोषण करता था. लेकिन अतिवृष्टि और मूसलाधार बारिश के कारण उसे चाहिए वैसी फसल नहीं मिली. कृषि माल को भाव न रहने से सोसायटी और निजी साहुकारों का कर्ज उस पर बढता गया. इसी परेशानी में उसने आत्महत्या कर ली. उसके पीछे पत्नी, एक बेटा, एक बेटी का भरापूरा परिवार है.

Back to top button