शासन आदेश का विभाग कर रहा उल्लंघन
विधायक देशपांडे ने की शिकायत

अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – शासन निर्णय १३ मई २०२० के अनुसार जिन शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों को शालार्थ आयडी क्रमांक नहीं मिला ऐसे शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों को वेतन ऑफलाइन दिये जाने की मांग विधायक श्रीकांत देशपांडे (MLA Shrikant Deshpande) ने की है. इस संदर्भ में उन्होंने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा था. जिसके पश्चात २८ जुलाई को शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों को शालार्थ आयडी नहीं मिली, ऐसे कर्मियों का वेतन सितंबर २०२० तक ऑफलाइन करने के आदेश जारी किये. बावजूद इसके अभी तक कर्मियों को वेतन नहीं मिलने से शासन आदेश का ही उल्लंघन किये जाने की शिकायत की है. शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों को ऑनलाइन वेतन प्रणाली में नये से समावेश करने हेतु उनका शालार्थ आयडी निकालने के अधिकार विभागीय शिक्षा उपसंचालक व विभागीय सचिव, विभागीय शिक्षा मंडल व क्षेत्रीय अधिकारी को दिये है. कोरोना काल में तीन माह के लॉकडाउन और अनलॉक के बाद भी अभी तक शिक्षकों को शालार्थ आयडी प्राप्त नहीं हुई है. जब तक शालार्थ आयडी प्राप्त नहीं होती तब तक कर्मियों के ऑफलाइन वेतन बढोत्तरी को ए्नसटेंशन देने की मांग शिक्षक की है.





