प्रकाश शोभानी पर प्राणघातक हमला
आशीर्वाद बार की घटना, शराब पीने आए ग्राहक ने मारा चाकू

अमरावती/दि. 13 – स्थानीय न्यू कॉटन मार्केट रोड स्थित आशीर्वाद बीअर बार व रेस्टॉरेंट के संचालक प्रकाश आसुमल शोभानी (44, कृष्णानगर गली नं. 3) को उनके होटल में आए एक अज्ञात व्यक्ति ने बिल देने के नाम पर विवाद करते हुए छापी और पेट पर चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया. जिसके बाद प्रकाश शोभानी को इलाज हेतु एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही गाडगे नगर पुलिस ने मामले की जांच-पडताल करनी शुरु कर दी.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक 11 नवंबर की शाम साढे 6 बजे के आसपास प्रकाश शोभानी हमेशा की तरह अपने बार व रेस्टॉरेंट के काऊंटर पर बैठे हुए थे और एक व्यक्ति रेस्टॉरेंट की टेबल नं. 2 पर बैठकर शराब पी रहा था. जिसने बिल की रकम को लेकर काऊंटर के पास आते हुए झगडा करना शुरु किया और रेस्टॉरेंट से चला गया. साथ ही 5 मिनट बाद वापिस आकर उसने अपने हाथ में लिए हुए चाकू से प्रकाश शोभानी के पीठ व छाती पर वार किया तथा मौके से भाग गया. इस हमले में बुरी तरह से घायल प्रकाश शोभानी को इलाज हेतु एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही गाडगे नगर पुलिस ने बीएनएस की धारा 118 (2) के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच करना शुरु की.





