राजापेठ, गाडगेनगर थाना क्षेत्र में दो चेनस्नेचिंग की घटना

अमरावती/दि.20 –  गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के आशियाड कॉलनी में एक महिला का 1 लाख 24 हजार रुपए कीमत का मंगलसूत्र और राजापेठ के फरशी स्टॉप पर 50 हजार रुपए कीमत का मंगलसूत्र दुपहिया सवार चोरों ने उडा लिया. यह दोनो घटना सोमवार 18 नवंबर को शाम 7 से 7.30 दौरान घटी. इन दोनों प्रकरण में महिलाओं की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला आशियाड कॉलनी के रेणुका कलेक्शन में स्टेशनी सामग्री खरीदने गई थी. उन्होंने सामग्री खरीदी की. दुकान के सामने खडी दुपहिया में वह सामग्री रख रही थी, तभी पिछे से दुपहिया पर दो युवक आए. उन्होंने अचानक उस महिला के गले पर हाथ मारकर 1 लाख 24 हजार 800 रुपए का मंगलसूत्र झपटकर फरार हो गए. इस घटना से महिला घबरा गई. घटनास्थल पर नागरिकों की भीड हुई थी. ऐसी घटना फरशी स्टॉप परिसर में हुई.

Back to top button