यह है परिपक्व राजनेता की पहचान

अमरावती/दि.20 – राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके अपनी सियासी परिपक्वता के लिए भी प्रसिद्ध है. उसी प्रकार समयसूचकता में भी माहीर है. आज मतदान के दौरान जब एक बूथ पर उनका सामना मुस्लिम लीग के प्रत्याशी हाजी इरफान से हो गया तो इस प्रकार हस्तांदोलन कर उन्होंने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी.





