हरीश खंडेलवाल का वोट कोई दूसरा डाल गया
चुनाव प्रशासन से शिकायत

अमरावती/दि. 20 –बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के गोपाल नगर स्थित जीवन विकास संस्था के मतदान केंद्र पर शहर के प्रतिष्ठित हरीश खंडेलवाल का वोट कोई और डालकर चला गया. इस आशय की शिकायत हरीश खंडेलवाल ने चुनाव प्रशासन से की. खंडेलवाल ने मीडिया से भी अपना आधार कार्ड शेयर कर बताया कि, उनका मतदान उक्त बूथ के खोली नं. 1 में होना था. उनका नाम अनुक्रमणिका 868 की सूची में 233 नंबर पर है.
बडी बात यह है कि, हरीश खंडेलवाल सुबह 11 बजे ही बूथ पर पहुंचे तो उतनी देर में ही कोई अन्य उनके नाम से मतदान कर चला गया था. जैसे ही बूथ केंद्राध्यक्ष ने यह बात बताई. हरीश खंडेलवाल और उनके साथी चकित रह गए. आमतौर पर बोगस वोटिंग दोपहर बाद होती है. जबकि हरीश खंडेलवाल के साथ यह वाकया सुबह 10-11 बजे पेश आया. बाद की जानकारी के अनुसार खंडेलवाल ने कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर उपलब्ध टेंडर वोट सुविधा का उपयोग किया.





