अब हार के बाद एक-दूसरे पर पोस्टर वार शुरु
राजकमल चौराहे पर लगे होर्डिंग पर सभी का ध्यान केंद्रित

अमरावती /दि. 26– शनिवार को विस चुनाव के परिणाम आते ही होर्डिंग्जबाजी शुरु हुई. जगह-जगह विजयी प्रत्याशियों के बडे-बडे होर्डिंग्ज चस्पाये गए. इन्हीं में कुछ होर्डिंग्ज ऐसे भी लगे है, जिनकी जबरदस्त चर्चा हो रही है. इनमें से एक होर्डिंग जो भरे राजकमल चौक समेत कई चौराहों पर झलक रहे है. उक्त होर्डिंग्ज के माध्यम से उद्धव सेना के एक पराजित उम्मीदवार ने उनकी हार की ठीकरा पोस्टर में छपे नेताओं पर फोडते हुए उनकी करारी हार पर भी निशाना साधा है. वहीं साईनगर क्षेत्र में लगा एक पोस्टर भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
इस पोस्टर पर बडनेरा में डिपॉजिट जब्त प्रत्याशी को जितना मिला उसमें ही समाधानी रहने की सलाह देते हुए उन्हें उनकी जगह दिखाने का काम किया. शहर में लगे इन गजब होर्डिंग्ज की सभी मजे से चटकारे लेते चर्चा कर रहे है.