नवनीत राणा के खुले प्रचार से अडसूल ढेर!
दर्यापुर में महायुति तीसरे स्थान पर खिसकी

* नया चेहरा चुनकर भेजा विधानसभा
दर्यापुर /दि.26– पूर्व सांसद के साथ जाति प्रमाणपत्र के मुद्दें पर लंबी कानूनी लडाई लडने वाले पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल के पुत्र को इस बार भी दर्यापुर में पराजय का सामना करना पडा. शिंदे सेना से धनुष्यबाण की उम्मीदवारी लेने से लेकर प्रचार का संपूर्ण समय कैप्टन अडसूल के लिए चुनौतिपूर्ण रहा. भाजपा की स्टार प्रचारक नवनीत राणा ने एक ओर संपूर्ण जिले में बीजेपी महायुति के उम्मीदवारों के लिए पूरे दमखम से प्रचार किया. वहीं दर्यापुर में उन्होेंने महायुति के घटक शिंदे सेना के अभिजीत अडसूल के विरुद्ध न केवल प्रचार किया, बल्कि युवा स्वाभिमान का उम्मीदवार भी रमेश बुंदिले के माध्यम से खडा किया. बुंदिले दूसरे नंबर के वोट प्राप्त करने में सफल रहे. उधर दर्यापुरवासियों ने नये चेहरे गजानन लवटे को चुनकर विधानसभा भेजा. एक हिसाब से दर्यापुर में भी हर बार नया विधायक चुनने की परंपरा बन गई है. जबकि पहले शिवसेना के प्रकाश भारसाकले यहां से लगातार 4 बार विधायक रहे.
* बाहर का पार्सल भेजने की अपील
नवनीत राणा ने कैप्टन अडसूल को खुलेआम बाहर का पार्सल बताकर उन्हें भेज देने की अपील दर्यापुर के लोगों से की. उनके खुल्लमखुल्ला प्रचार के कारण महायुति यहां तीसरे स्थान पर खिसक गई. इतना ही नहीं, तो कभी विधानसभा में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके अभिजीत अडसूल की जमानत भी नहीं बची. इतनी करारी हार उनकी हुई. अडसूल खेमे ने महायुति के वरिष्ठों से राणा की शिकायत भी की. मगर उस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. बीजेपी के नेता कहते रहे कि, पार्टी के निरीक्षक यहां मौजूद है. अपनी प्रत्येक गतिविधि पर निगाहें रखे हुए हैं. वे पार्टी को रिपोर्ट करेंगे.
* 2019 में लिया था ब्रेक
2009 में दर्यापुर से विधायक चुने गये अभिजीत अडसूल 2014 में भी चुनाव लडे, तब भी वे तीसरे स्थान तक खिसक गये थे. 2019 में अडसूल ने ब्रेक लिया था. यहां भाजपा के तत्कालीन विधायक रमेश बुंदिले और कांग्रेस के वानखडे के बीच टक्कर हुई. जिसमें बाजी वानखडे के हाथ रही. 2024 में अडसूल पुन: सक्रिय हुए. उन्होंने अपनी उम्मीदवारी भी खींच लायी, तथापि विजय से दूर रहे.
* विधानसभा 2014
रमेश बुंदिले (भाजपा) 64,224
बलवंत वानखडे (रिपाइं) 44,642
अभिजीत अडसूल (शिवसेना) 32,256
दिनेश बूब (राकांपा) 14,671
सिद्धार्थ वानखडे (कांग्रेस) 12,455
* विधानसभा 2019
बलवंत वानखडे (कांग्रेस) 95,889
रमेश बुंदिले (भाजपा) 65,370
सीमा सावदे (अपक्ष) 18,429
रेखा वाकपांजर (वंचित) 4,612
* विधानसभा 2024
गजानन लवटे (शिवसेना उबाठा) 87,749
रमेश बुंदिले (युवा स्वाभिमान) 38,040
अभिजीत अडसूल (सेना शिंदे) 23,632
अंकुश वाकपांजर (वंचित) 21,263