विविध कार्यक्रमों से मनाया संविधान दिन
समाज कल्याण विभाग का आयोजन

अमरावती/दि.29– 26 नवंबर को समाज कल्याण विभाग की ओर से 10.30 बजे इर्विन चौक में डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर पुतले को अभिवादन किया गया. सुबह 11 बजे डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सामाजिक न्याय भवन अमरावती में संविधान प्रास्ताविका का सामुहिक वाचन किया गया. इस समय जिला जात प्रमाणपत्र चांज समिती अमरावती अध्यक्ष लक्ष्मण राऊत, समाजकल्याण सहायक आयुक्त राजेंद्र जाधवर, सहायक संचालक (लेखा) डॉ.दिनेश मेटकर, लेखाधिकारी विश्वास डाखोरे, गट-ब समाज कल्याण विभाग समाज कल्याण अधिकारी सरीता बोबडे सहित विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.
व्दितीय सत्र में दोपहर 3 बजे सामाजिक न्याय भवन अमरावती में संविधान दिन के अमृत महोत्सवी वर्ष के चलते वर्तमान समय मे संविधान का महत्व विषय पर अंकुश मानकर का व्याख्यान आयोजित किया गया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक सहायक आयुक्त राजेंद्र जाधवर ने दिया. पश्चात प्रा. अंकुश मानकर ने भारतीय संविधान का जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका पर अपना मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन जनसंपर्क अधिकारी मंगला देशमुख ने किया. इस समय समाज कल्याण विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारी व सामाजिक न्याय विभाग के अधिनस्त विविध महामंडल के अधिकारी व कर्मचारी व बाहयस्त्रोत कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.
00000000000000