विवाह समारोह से आभूषण चोरी, सांसी गैंग गिरफ्तार
अकोला अपराध शाखा की कार्रवाई

अकोला /दि. 3– विवाह समारोह से बडी चालाकी से आभूषण उडानेवाले परप्रांतीय गिरोह का पर्दाफाश करने में स्थानीय अपराध शाखा पुलिस को सफलता मिली है. होटल तुषार के विवाह समारोह में आभूषण चुरानेवाले मध्य प्रदेश के राजगढ के कुख्यात सांसी गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से साढेआठ लाख रुपए के आभूषण जब्त करने की कार्रवाई एलसीबी के दल ने की.
जानकारी के मुताबिक अटल तुषार ने 25 नवंबर को नागपुर के पीयूषकुमार बाबुराव वाघमारे के छोटे भाई का विवाह था. इस समारोह में उसकी मां ने सोने के आभूषण वाला पर्स फोटो निकालते समय स्टेज के बाजू में रखा. उसमें 9 लाख 38 हजार रुपए मूल्य के सोने के आभूषण थे. यह पर्स अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया. इस प्रकरण में पीयूषकुमार वाघमारे ने डाबकी रोड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की थी. इस प्रकरण में पुलिस ने मामला दर्ज किया था. जिला पुलिस अधीक्षक़ बच्चन सिंह ने स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक शंकर शेलके को मामले की जांच करने के आदेश दिए. इस दल को मध्य प्रदेश के राजगढ के कुख्यात सांसी गैंग का सुराग लगा. आरोपी नकुल रामकिसन सिसोदिया और उसके साथ घटना में शामिल रहे नाबालिग बालक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया.
* गिरोह के सदस्य भूमिगत
मध्य प्रदेश के राजगढ जिले में सांसी गैंग के अनेक सदस्य सक्रिय है. महाराष्ट्र सहित उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ और अन्य राज्यों में यह गिरोह बडी चालाकी से हाथसफाई करते हुए आभूषण उडा लेते है. चोरी करने के बाद गिरोह के सदस्य कुछ दिन भूमिगत रहते है. एलसीबी के दल ने जान खतरे में डालकर गिरोह के सदस्यों को दबोचा.