रवि राणा को मंत्री बनाने की गुहार, अंबा माता की महाआरती

अमरावती – बडनेरा के चार बार के विधायक रवि राणा को राज्य कैबिनेट में लेने की प्रार्थना करते हुए युवा स्वाभिमान के नेता और कार्यकर्ताओं ने आज मंगलवार का शुभ दिन साध्य कर अमरावती की कुलदैवत अंबामाता की महाआरती की. आचार्य सागर महाराज देशमुख, विधायक राणा के बडे भाई सुनील राणा, समाजसेवी लप्पीसेठ जाजोदिया, विदर्भ केसरी रहे प्रा. डॉ. संजय तीरथकर, वीरेंद्र उपाध्याय और युवा स्वाभिमान के पदाधिकारियों ने श्रद्धापूर्वक मां अंबा की आरती कर उनसे मन्नत की गई.
इस समय युवा स्वाभिमान के कार्यकर्ताओं ने अंबामाता के जयकारे के साथ विधायक राणा के समर्थन में मंदिर के बाहर घोष भी किया. श्रद्धापूर्वक की गई महाआरती में मातृशक्ति की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.





