ई-रेलवे टिकट की अवैध बिक्री करनेवाला गिरफ्तार

अकोला /दि.14– व्यक्तिगत आईडी का इस्तेमाल करते हुए रेलवे की आरक्षित ई-टिकट की अवैध बिक्री करनेवाले को अकोला आरपीएफ के दल ने शुक्रवार 13 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 1 लाख 24 हजार 807 रुपए के टिकट जब्त किए गए है. पकडे गए आरोपी का नाम अकोला के जठारपेठ निवासी सुहास भास्करराव पाटिल (46) है.
संदेहास्पद यूजर आईडी बाबत जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ के जांच अधिकारी रजनीकांत कुमार और शिरोमणी संदीप वानखडे के दल ने आरोपी सुहास पाटिल को नोटिस देकर पुलिस स्टेशन बुलाया. दो पंचों की मौजूदगी में उससे पूछताछ की गई. व्यक्तिगत आईडी के आधार पर अनेक पुराने ई-रेलवे टिकट जमा करने की कबूली आरोपी ने दी. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 36 पुराने तत्काल टिकट जब्त किए. उसकी कुल कीमत 1 लाख 24 हजार 807 रुपए है. आरोपी ने अपने जवाब में कबूल किया कि, वह जरुरतमंद यात्रियों को टिकट अधिक पैसो में बेचता था और प्रत्येक टिकट के लिए 100 रुपए अतिरिक्त कमिशन लेता था. आरोपी के खिलाफ रेलवे कानून की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Back to top button