कहानी लेखन प्रतियोगिता में व्यंकटेश नेरकर राज्य में प्रथम

अमरावती/दि.16-डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन, योग विभाग, बी.ए. योगशास्त्र के अंतिम वर्ष के छात्र व्यंकटेश नारायणराव नेरकर ने नांदेड में आयोजित राज्यस्तरीय युवा महोत्सव 2024 के तहत कहानी लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया. इस महोत्सव में पूरे राज्य से अनेक प्रतियोगी सहभागी हुए. व्यंकटेश ने विज्ञान और तंत्रज्ञान विषय के अनुसार देश के किसानों और गांवों पर आधारित एक बहुत सुंदर कहानी लिखी जिसने परीक्षकों के दिल जीत लिए. नांदेड के जिला क्रीड़ा अधिकारी जयकुमार टेंभरे, लातूर के क्रीडा व युवक सेवा उपसंचालक युवराज नाईक और राज्यस्तरीय युवा महोत्सव के सभी आयोजको ने व्यंकटेश का प्रथम पारितोषिक, प्रमाणपत्र एवं पांच हजार रुपयों का नकद पुरस्कार देकर सम्मान किया. इस सफलता से व्यंकटेश को महाराष्ट्र राज्य का राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2024-25 में प्रतिनिधित्व करने का शुभ अवसर मिला. प्रतियोगिता के आयोजकों, उनके परिवार, शिक्षक, सहकर्मियों सहित सभी ने उन्हें उनकी सफलता के लिए बधाई दी.





