अमित शाह इस्तीफा दें
कांग्रेस की मांग

* बाबासाहब के अपमान का लगाया आरोप
* कलेक्टर को सौंपा निवेदन
अमरावती/ दि. 19 – शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने आज जिलाधिकारी को निवेदन देकर देश के गृह मंत्री अमित शाह के त्यागपत्र की जोरदार मांग की. निवेदन में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि अमित शाह ने बाबासाहब आंबेडकर का अपमान किया है. संसद में वक्तव्य दौरान अमित शाह ने यह अपमान किए जाने का आरोप कर कांग्रेस ने त्यागपत्र न देने की सूरत में शाह को कैबिनेट से हटाने की मांग सरकार से की है.
इस समय अमरावती शहर (जिला) काँग्रेस कमिटी अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे,प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार,प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर,पूर्व महापौर अशोक डोंगरे,महिला काँग्रेस अध्यक्षा जयश्री वानखडे,मुन्ना राठोड,विनोद मोदी,सलीम मीरावाले,शोभा शिंदे,सलीम बेग,प्रा.बी.टी.अंभोरे,रवींद्र शिंदे,विजय खंडारे,अपर्णा मकेश्र्वर,विजय वाणखडे,विजय आठवले,दिलीप लोहांडे,किशोर रायबोलें,ड.प्रभाकर वानखडे,पंकज मेश्राम,सचिन निकम,अज्जू भाई,कलीम,मोहम्मद निजाम,प्रा.अनिल देशमुख,मैथिली पाटील,शिरीन खान,संजय बोबडे,प्रकाश पहूरकर,तुषार राऊत,गणेश भोरे,सागर वानखडे,आरती पिंपले,मेघा ढबाले वंदना ढाणके,सविता भगत,लता गजभिये,शोभा इंगले,ममता सहारे,रत्नप्रभा सोनवणे,कल्पना राऊत,भारती वानखडे,रश्मी तायडे,अर्चना थोरात,कांचन आडोलेे,कविता अडपणे,त्रिवेणी मकेश्र्वर,संगीता मेश्राम, संजीवनी रायबोले,शोभा कटाने,रेखा गजभिये,रजनी गावंडे सहित बडी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.