पशु गणना में किया जा रहा मोबाइल का इस्तेमाल

अमरावती/दि. 20 – पशुसंवर्धन विभाग की ओर से जिले में पशु गणना का काम शुरु है. इसके लिए 250 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. 21 वें पशु गणना का काम शहर सहित जिले में शुरु है. टैब की बजाए उनके हाथों में अँड्रॉइड मोबाइल दिए गए है. अँड्रॉइड मोबाइल का इस्तेमाल पशु गणना में 16 प्रकार के पालतु प्राणियों की जानकारी मोबाइल में दर्ज की जा रही है.
ग्रामीण भाग में पशुधन को कृषिपुरक व्यवसाय के नाम से जाना जाता है. जिले में पालतु प्राणियों की जात-प्रजाति सहित अन्य जानकारी संकलित करने के लिए पशुगणना की शुरुआत जिले में हो चुकी है. जिसके लिए शहर सहित जिले में 233 कर्मचारियों व 23 पर्यवेक्षकों को पशुगणना का काम सौंपा गया है. पशुगणना 28 फरवरी तक चलेगी. पशुगणना में 16 प्रकार के पालतु प्राणियों का पंजीयन किया जा रहा है. इसमें विशेष यह है कि, 20 वीं पशुगणना में टैब का इस्तेमाल किया गया था. किंतु अब पशुगणना के काम के लिए अँड्रॉइड मोबाइल का इस्तेमाल किया जा रहा है.





