मजीप्रा गोदाम से लाखों की चोरी

अमरावती /दि. 16– तपोवन के महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण जल व्यवस्थापन विभाग के गोदाम में रखे जलापूर्ति योजना का साहित्य चोरी हो गया. यह घटना 10 जनवरी को उजागर हुई. चोरी हुए साहित्य की कीमत 3 लाख रुपए से अधिक है. चोरी हुए उपकरणों की जानकारी इकठ्ठा करने के बाद बुधवार को फ्रेजरपुरा थाने में अधिकारी शिकायत करने पहुंचे. लेकिन तकनीकी कारणों से शिकायत दर्ज नहीं की गई. वर्ष 1997, 1998 और 2000 में खरीदी किए पाइप लाइन में इस्तेमाल साहित्य गोदाम में रखा गया था. चार बदमाशों ने शटर तोडकर गोदाम से बेंड, फ्लैग टी वॉल सहित 26 तरह के उपकरण चुरा लिए. इस साहित्य की कीमत 3 लाख 11 हजार रुपए से अधिक बताई जाती है.