शालास्तरीय विविध समितियां बंद करें

प्राथमिक शिक्षक समिति की मांग

अमरावती/दि.24-महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति के प्रतिनिधियों ने सोमवार 20 जनवरी को राज्य के शिक्षा आयुक्त सचिन्द्र प्रताप सिंग से भेंट की. इस दौरान शाला स्तरीय विविध समितियां, उनकी सभा और इसके कारण प्रभावित होनेवाला दैनंदिन अध्यापन कार्य पर चर्चा हुई. इस समय शाला स्तरीय विविध समितियां बंद की जाए, इस आशय का ज्ञापन शिक्षक समिति के राज्य अध्यक्ष विजय कोंबे, राज्य महासचिव राजन कोरगांवकर ने दिया. शाला स्तर पर 18 से अधिक समितियां बनायी गई है. जिसके कारण शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है. यह सभी समितियां बंद कर केवल शाला व्यवस्थापन समिति को ही कायम रखकर मुख्याध्यापक-शिक्षकों को अध्यापन के लिए अधिक समय मिलेगा और उनका व्यवस्थापकीय कार्य भी सरल होगा, इस संबंध में निर्णय लिया जाए, यह मांग महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति ने शिक्षा आयुक्त से की है.

Back to top button