होटल कशिश में कल रक्तदान
गणतंत्र दिवस पर प्रतिवर्ष आयोजन

अमरावती /दि.25– छत्री तालाब रोड आयुर्वेद कॉलेज के सामने स्थित होटल कशिश पंजाबी तडका में कल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर सुबह 9 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन है. जिसमें रक्तदान करने की अपील आयोजकों ने युवकों से की है. यह आयोजन प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को पिछले 17 वर्षों से निरंतर हो रहा है. धनवंतरी नगर मित्र मंडल, फरशी स्टॉप मित्र मंडल, दस्तुर नगर मित्र मंडल ने लोगों से रक्तदान शिविर में अधिकाधिक संख्या में रक्तदान कर किसी रुग्ण की जान बचाने में सहयोग करने का आवाहन किया है.





