भोसले मिले गृह मंत्री से

शिवाजी महाराज का अपमान करनेवालों पर कठोर कार्रवाई करें

दिल्ली / दि. 12– बीजेपी सांसद और छत्रपति शिवाजी महाराज के 13 वें वशंज उदयन राजे भोसले ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर महापुरूषों का अपमान करनेवाले लोगों पर कडी कार्रवाई और कानून में प्रावधान की मांग की. हाल ही में कुछ लोगों ने छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर अनर्गल टिप्पणियां की, इससे वे और शिवाजी महाराज के अनुयायी आहत होने की शिकायत भोसले ने शाह से की. उन्होंने इस बारे में कठोर कानून बनाने की मांग करते हुए दिल्ली में छत्रपति शिवाजी महाराज का भव्य स्मारक स्थापित करने की भी मांग रखी. जिसमें महाराज श्री से संबंधित संपूर्ण अचूक इतिहास और जानकारी से परिपूर्ण किया जायेगा. संशोधित और संकलित ऐतिहासिक दस्तावेज, अप्रकाशित दस्तावेज, चित्र, शस्त्र आदि एक ही जगह उपलब्ध होने से सुविधा होगी.

 

Back to top button