राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ कार्यकारिणी की घोषणा
तहसील अघ्यक्ष पद पर मनोहर वाडेकर सचिव पद पर विलास चंदन की नियुक्ति

धामणगांव रेलवे प्रतिनिधि/दि.१४ – धामणगांव रेलवे तहसील राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ की कार्यकारिणी की घोषणा की गई. जिसमें तहसील अध्यक्ष पद पर सामाजिक कार्यकर्ता मनोहर वाडेकर व सचिव पद पर विलास चंदन का चयन किया गया. चर्मकार महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष व राज्य के पूर्व समाजकल्याण मंत्री बबनराव घोलप के आदेशानुसार व राष्ट्रीय प्रवक्ता रवींद्र राजुसकर, प्रदेश अध्यक्ष माधवराव गायकवाड, विदर्भ प्रमुख गजानन भटकर के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष निलेश जामठे ने बैठक में नियुक्ति पत्र प्रदान किया.
राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ द्वारा आयोजित बैठक की अध्यक्षता धामणगांव रेलवे के तहसीलदार भगवत कांबले ने की थी. बैठक में राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ के जिलाध्यक्ष निलेश जामठे, उपाध्यक्ष सत्यनारायण सुर्योधन, धामणगांव बसस्थानक के यातायात नियंत्रक एस.एस.पांचखंडे, शिवसेना तहसील प्रमुख निलेश तिवारी प्रमुख रुप से उपस्थित थे. मान्यवरों की उपस्थिति में नवनिवार्चित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उनका सत्कार किया गया. नवनियुक्त पदाधिकारियों का मरोतराव गुजरकर, सुरेश खोडे, दिगांबर कडू, नंदू चव्हाण, राजु अहेरवाल, गजानन वाडेकर, संदीप दावेदार ने अभिनंदन किया.





