राज्य के दस जिलों से जुडा है पेंगोलिन तस्करी का कनेक्शन

जांच के लिए पहुंचेंगी सातारा की टीम

वर्धा/दि.4-पेंगोलिन तस्करी का कनेक्शन एक-दो नहीं बल्कि लगभग राज्य के 10 जिलों के तस्करों से जुडा है. वर्धा वन विभाग की ओर से की गई कार्रवाई की जानकारी अन्य जिलों में पहुंच गई है. ऐसे में अब सातारा वन विभाग की टीम जांच के लिए वर्धा पहुंच रही है. मंगलवार, 4 मार्च को आरोपियों की वन कस्टडी खत्म हो रही है. ऐसे में संभावना है कि अन्य जिलों की टीमें अब आरोपियों की वन कस्टडी लेगी.
तीन दिनो से पेंगोलिन की तस्करी को लेकर जांच चल रही है. जांच में पता चला कि पेंगोलिन तस्करी का कनेक्शन गुप्त धन खोजने से जुडा है. इस कारण आरोपी संबंधित मांत्रिक से मिलने के लिए अमरावती जाते थे. आरोपियों और मांत्रिक की मुलाकात बस स्टैंड पर होती थी. मांत्रिक वहीं पर आरोपियों को दिशा-निर्देश देता था. वन्यजीव तस्करी का दिखनेवाला यह मामला सीधे-सीधे तंत्र, मंत्र और गुप्त धन से जुडा होने के कारण वन विभाग इस मामले की जांच पुलिस को सौंप सकता है. फिलहाल इस मामले में एक महिला की गिरफ्तारी बाकी है. कुछ दिनों पहले सेलू तहसील के हिंगणी में दो मुंहे सांप की तस्करी पकडी गई थी. उसके बाद आरोपी पक्षराज पवार ने जिले के आष्टी में पेंगोलिन बेचा था. लेकिन उस पेंगोलिन को अकोला वन विभाग ने जब्त किया और वहां की टीम जांच के लिए आष्टी आई थी. पुलगांव, हिंगणी और अकोला की घटना का आपस में कनेक्शन होने की बात भी सामने आ रही है.

Back to top button