
हैदराबाद/ दि. 6- तेलंगाना के रंगारेड्डी जिला के रहनेवाले भारतीय छात्र की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद यहां दु:ख और गुस्सा व्यक्त किया जा रहा है. छात्र गंपा प्रवीण कुमार के पिता की दिल दहला देनेवाली पोस्ट के बाद सभी द्रवित हो उठे हैं. प्रवीण गत अगस्त में ही अमेरिका गया था. उसने हैदराबाद से बी टेक किया. आगे की पढाई के लिए अमेरिका गये प्रवीण वहां एक स्टोर में पार्ट टाइम जॉब कर रहा था. उसी समय वहां लूटेरों ने लूटपाट की. गोलिया दाग कर भारतीय छात्र की हत्या कर दी.
खबर में बताया गया कि प्रवीण के माता-पिता ने बताया कि शीघ्र ही अमेरिका जाने का सोचा था. प्रवीण के कोर्स का चार माह का काम बचा था. पिता राघवुलु ने बताया कि बुधवार तडके 2.50 बजे अमेरिका से कॉल आयी. वह फोन रिसीव नहीं कर सके. उन्होंने कॉल जिस नंबर से आयी थी, उस पर कॉल बैक किया तब पता चला कि प्रवीण के मित्र ने फोन किया था. प्रवीण की हत्या हो जाने की अत्यंत दु:खदायी खबर उसने दी. पिता ने कहा कि अब उन्हें कुछ सूझ नहीं रहा है.