अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मुंडे के विभाग अजीत दादा के पास

आज कैबिनेट बैठक

मुंबई/ दि. 6 – प्रदेश के आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे के त्यागपत्र से उनके महकमे अब उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को सौंपे गये हैं. आज ही राज्य मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है. उससे पहले यह निर्णय घोषित किया गया. उधर राकांपा अजीत पवार गट में मुंडे के स्थान पर मंत्री पद पर किसे चांस मिलेगा, इसकी चर्चा जोरशोर से शुरू है. नाशिक से लेकर नागपुर तक दावे किए जा रहे हैं.
यह भी उल्लेखनीय है कि धनंजय मुंडे और माणिकराव कोकाटे प्रकरण पश्चात आज पहली केबिनेट बैठक है. जिसके बाद सीएम फडणवीस उत्तन में म्हालगी प्रबोधिनी के कार्यक्रम हेतु प्रस्थान करेंगे. सीएम ने अबू आजमी को जेल में डालने की घोषणा की है. ऐसे में आज की कैबिनेट बैठक में क्या चर्चा होती है, इस पर निगाहें लगी है.

* बढ गये पवार के विभाग
धनंजय मुंडे के इस्तीफा देने से आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय का जिम्मा उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को दिया गया है. पवार के पास पहले ही वित्त व नियोजन, राज्य उत्पादन शुल्क सहित महत्वपूर्ण विभाग हैं. जिससे उनके दल में चर्चा चल रही है कि किसे मंत्री पद का अवसर दिया जाता है. कई नेताओं के नाम चर्चा में हैं.

Back to top button