तिरुपति प्रसाद में अब मिलेगा मसाला वडा भी

तिरुपति /दि.7– तिरुमला तिरुपति देवस्थान में भगवान व्यंकटेश स्वामी मंदिर के भक्तों के लिए अन्न प्रसादम मेनू में मसाला वडा शामिल किया गया है. यह सेवा गुरुवार से शुरु हुई है. टीटीडी के अध्यक्ष बी. आर. नायडू और अन्य अधिकारियों ने तिरुमला के तारीगोंडा वेंगमंबा अण्णा प्रसादम भवन में इस सेवा का शुभारंभ किया गया.
नायडू ने कहा कि, अन्न प्रसादम मेनू में एक अतिरिक्त पदार्थ जोडने की कल्पना मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू को प्रस्तावित की गई थी. जो उन्होंने मंदिर की मसाला वडा यह मसूर, हरी मिर्ची, आलू, कढीपत्ता, धनिया और पुदिना के पान से बनाया जाता है. हर दिन सुबह 10.30 से दोपहर 4 बजे तक अन्न प्रसादम केंद्र मेें श्रद्धालुओं को एक दिन में 35 हजार मसाला वडा दिये जाते है.

Back to top button