गोदाम से 26 सिलेंडर उडाये

अचलपुर /दि.13– शहर के खेल तापमाली परिसर के चांदूर नाका से ईदगाह मार्ग पर स्थित गैस सिलेंडर के गोदाम का ताला तोडकर किसी ने 26 सिलेंडर चूरा लिये. किरण युवराज गुप्ता ने इस मामले में अचलपुर थाने में शिकायत दर्ज की है.
परतवाडा के सदर बाजार निवासी किरण गुप्ता अडसड द्वारा अचलपुर थाने में दी गई शिकायत के मुताबिक उसके मालकी का गोदाम से अज्ञात चोर ने 9 मार्च की रात 26 सिलेंडर चुरा लिये. 10 मार्च को सुबह चोरी की यह घटना उजागर हुई. चोरी हुए सिलेंडर की कीमत 78 हजार 962 रुपए है. अचलपुर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.