ड्रम के पानी में डूबकर 25 वर्षीय युवक की मौत
वायगांव की घटना, वलगांव पुलिस कर रही मामले की जांच

वायगांव की घटना, वलगांव पुलिस कर रही मामले की जांच/दि. 13
अमरावती/दि.13 – वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत भातकुली तहसील के वायगांव में रहनेवाले अभिजीत कैलाश थेटे नामक 25 वर्षीय युवक की उसके ही घर में रखे ड्रम के पानी में डूब जाने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही वलगांव पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.
इस संदर्भ में मृतक के बडे भाई श्रीकांत थेटे द्वारा वलगांव पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक वह कल शाम 9 बजे बाहर से अपना काम निपटाकर घर लौटा तो घर के सामने लोगों की भीड दिखाई दी. इस समय उसे उसकी मां ने बताया कि फीट की बीमारी रहनेवाले उसके छोटे भाई अभिजीत थेटे को अचानक ही फीट का दौरा पडा और वह घर में रखे पानी से भरे ड्रम में गिर गया. जिसकी ओर ध्यान जाते ही आसपडोसे लोगों को बुलाकर अभिजीत को जैसे-तैसे ड्रम से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक वह बेहोश हो चुका था. ऐसे में अभिजीत को ऑटो में डालकर इर्विन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया. इस जानकारी के आधार पर वलगांव पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 194 के तहत आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.





