50 फूट गहरे कुएं में मिला तेंदूए का शव

जलका जगताप की घटना

* खेत मालिक ने खुद दी वनविभाग को जानकारी
अमरावती /दि.25– जिले के चांदूर रेल्वे वनपरिक्षेत्र के जलका बीट के निकट एक खेत के 50 फूट गहरे कुएं में डेढ वर्षीय तेंदूआ (नर) मृतावस्था में मिला. सोमवार को दोपहर 12 बजे के दौरान यह घटना उजागर हुई. वनविभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने इस मृत तेंदूए को बाहर निकालकर उसका पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया.
जलका जगताप में दादाराव घाटोल नामक किसान को अपने खेत के कुएं में तेंदूआ मृतावस्था में दिखाई देने पर उसने तत्काल इस घटना की जानकारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी भानुदास पवार को दी. पश्चात चांदूर रेल्वे सर्कल अधिकारी अनिस शेख, वनरक्षक रमेश किरपाने, रोहित जुनघरे, शिव राठोड, वाहन चालक सुमित भुयार, अंकुश खेकाडे आदि का दल घटनास्थल पर पहुंचा. आरएफओ भानुदास पवार ने घटनास्थल का जायजा किया. तेंदूआ कुएं में मृतावस्था में दिखाई दिया. वनविभाग की सहायता से इस मृत तेंदूए को कुएं से बाहर निकाला गया. करीबन डेढ साल के नर तेंदूआ शिकार की तलाश में भटकता होगा और कुएं में गिरने से उसकी मृत्यु होने का प्राथमिक अनुमान लगाया गया है. वनविभाग ने मृत तेंदूए का पंचनामा किया. पश्चात पशु वैद्यकीय अधिकारी आशीष कोल्हे ने उसका पोस्टमार्टम किया. पश्चात उसकी अंत्येष्टि की गई.

Back to top button