अग्रवाल महिला मंडल ने दी खोडके साहेब को बधाई

अमरावती– अग्रवाल महिला मंडल द्बारा विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य और अमरावती के जननेता संजय खोडके को उनके निवास पर जाकर पुष्पगुच्छ देकर बधाई व शुभकामनाएं दी गई. विधायक सुलभा खोडके, अध्यक्षा माधुरी छांवछरिया, सचिव अनीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीमा और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थी.