रिटायर्ड आईएएस देशमुख के घर पहुंची सातारा पुलिस
मंत्री गोरे से फिरौती मांगने के मामले में तीन घंटे जांच

पुणे/दि.3 – भाजपा विधायक व राज्य के ग्रामविकास मंत्री जयकुुमार गोरे से फिरौती मांगने वाले मामले की जांच करने हेतु पुणे के कोरेगांव पार्क परिसर में रहनेवाले सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी प्रभाकर देशमुख के घर पर सातारा पुलिस पहुंच गई. जिसके बाद सातारा पुलिस ने करीब तीन घंटे तक रिटायर्ड आईएएस देशमुख से पूछताछ की. कुछ दिन पहले फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने एक महिला को पकडा था. जिसे रकम स्वीकार करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया था. साथ ही मंत्री जयकुमार गोरे पर लगातार आरोप लगानेवाले पत्रकार तुषार खरात को भी हिरासत में लेते हुए विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
बता दें कि,वें सीएम देद्र फडणवीस ने विधानसभा में मंत्री जयकुमार गोरे के खिलाफ शिकायत करनेवाली महिला के संपर्क में प्रभाकर देशमुख थे, ऐसी जानकारी दी थी. जिसके चलते सातारा पुलिस द्वारा देशमुख के घर पहुंचकर पूछताछ की गई और तीन घंटे चली पूछताछ के बाद सातारा पुलिस देशमुख के घर से रवाना हो गई. ऐसे में अब इस मामले में कौनसी नई जानकारी सामने आती है, इसकी ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है.
वहीं इस बीच प्रभाकर देशमुख पर हुई कार्रवाई को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री जयकुमार गोरे ने कहा कि, इस बारे में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने काफी बातें स्पष्ट कर दी है और अब पुलिस द्वारा मामले की जांच भी की जा रही है. ऐसे में पुलिस की जांच पूरी होने के बाद वे इस बारे में अपनी भूमिका रखेंगे.