डॉ. नितिन द्विवेदी बेस्ट न्यूरो सर्जन अवॉर्ड से सम्मानित

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के हाथों मिला अवॉर्ड

* अमरावती के दामाद है डॉ. नितिन द्विवेदी, पत्नी प्रविणा भी निष्णात डॉक्टर
अमरावती /दि.3- जयपुर निवासी डॉ. नितिन द्विवेदी को राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे द्वारा बेस्ट न्यूरो सर्जन के तौर पर ‘हेल्थ केअर पायोनियर ऑफ राजस्थान’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. विशेष उल्लेखनीय है कि, एमबीबीएस, एमसीएच (न्यूरो) व एमबीए की उच्च पदवी प्राप्त डॉ. नितिन द्विवेदी अमरावती निवासी घनश्याम व्यास व प्रा. डॉ. ज्योति व्यास के दामाद है तथा व्यास दंपति की इकलौती पुत्री व डॉ. नितिन द्विवेदी की पत्नी डॉ. प्रविणा व्यास द्विवेदी भी एमबीबीएस व डीएनबी की पदवी प्राप्त निष्णात चिकित्सक है और इस समय वे एंकोपैथी में डीएम कर रही है.
डॉ. नितिन द्विवेदी का जन्म राजस्थान स्थित झालावाड जिले के बकानी नामक छोटे से गांव में हुआ था और उनकी पढाई-लिखाई हिंदी माध्यम से हुई है. उनके माता-पिता मनोरमा व ओमप्रकाश द्विवेदी पेशे से शिक्षक रहे. जिन्होंने कडे संघर्ष के साथ अपने बेटे को उच्च पदवी प्राप्त डॉक्टर बनाया. जोधपुर व ग्वालियर आदि शहरों में अपनी पढाई पूरी करने के साथ ही डॉ. नितिन द्विवेदी मुंबई के हिंदुजा अस्पताल व जयपुर के भगवान महावीर कैन्सर अस्पताल में अपनी सेवाएं दे चुके है तथा फिलहाल जयपुर के पार्क अस्पताल में कार्यरत है. वे अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु स्व. डॉ. अय्यंगर व डॉ. मिश्रा मुंबई को देते है. साथ ही चिकित्सा क्षेत्रों को व्यवसाय नहीं बल्कि सेवा मानने के साथ ही मरीजों के हितों को ध्यान में रखते हुए अपने क्षेत्र में नीतनए प्रयोग करते हैं.

Back to top button