अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रहार की चेतावनी के बाद मनपा प्रशासन जागा नींद से

आकांक्षी सार्वजनिक शौचालय की दुरुस्ती व देखभाल हेतु निविदा जारी

* आकांक्षी सार्वजनिक शौचालय की दुरुस्ती व देखभाल हेतु निविदा जारी
* कलेक्ट्रेट पर सैकडों महिलाओं ने उपस्थित होकर जताया प्रहार के प्रति आभार
अमरावती/दि.4 – संभागीय मुख्यालय रहनेवाले अमरावती शहर में रोजाना ही जिले के विविध इलाकों से हजारों महिलाएं अपने कामों के लिए आती है. परंतु उन्हें नैसर्गिक विधि से निवृत्त होने हेतु कहीं कोई व्यवस्था ही नहीं है. वहीं दूसरी ओर शहर में करोडों रुपए का खर्च करते हुए मनाए गए आकांक्षी सार्वजनिक शौचालय विगत तीन वर्ष से धूल खाते पडे है. इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रहार जनशक्ति पार्टी ने विगत माह इन आकांक्षी शौचालयों के ताले तोडकर श्रमदान करते हुए स्वच्छता आंदोलन किया था तथा मनपा को और भी अधिक तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद मनपा प्रशासन की नींद एक झटके के साथ खुल गई और मनपा प्रशासन द्वारा इन शौचालयों की देखभाल व दुरुस्ती करने हेतु ठेका देने के लिए निविदा जारी की गई. यह जानकारी मिलते ही सैकडों महिलाओं ने स्थानीय जिलाधीश कार्यालय के समक्ष एकत्रित होते हुए पटाखे फोडकर व पेडे बांटकर आनंदोत्सव मनाया. साथ ही महिलाओं ने प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री बच्चू कडू तथा पार्टी के महानगर पदाधिकारियों के प्रति आभार भी ज्ञापित किए.
इस अवसर पर महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, जिला प्रमुख छोटू महाराज वसू, प्रदेश प्रवक्ता जीतू दुधाने, संपर्क प्रमुख गोलू पाटिल, संगटक श्याम इंगले, शहर महासचिव अभिजीत गोंडाणे सहित सुधीर मानपे, मनीष पवार, शेषराव घुले, विक्रम जाधव, संदीप तायडे, अजय तायडे, नंदू वानखडे, कुणाल खंडारे, धीरज पिंजरकर, तन्मय पाचघरे, कविता भुसूम, नीता इंगले, सुलभा तेलमोरे, आरती देशमुख, प्रीति गवई, उज्वला तायडे, बबिता वाघमारे, सुनंदा इंगले, विद्या खडसे व वनिता जवंजाल आदि उपस्थित थे.

 

Back to top button