गोपाल पाटिल अरबट शिवसेना जिला प्रमुख पद पर पुन: नियुक्त
दर्यापुर के साथ-साथ अमरावती की सौंपी जिम्मेदारी

* संगठन ने जताया विश्वास
दर्यापुर/दि.5-शिवसेना को बढाने के दृष्टिकोन से शिवसेना मुख्य नेता एवं उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेश अनुसार संगठन ने हाल ही में कुछ नियुक्तियां की है. इसमें दर्यापुर, अचलपुर और धारणी की जिम्मेदारी संभालने वाले जिले के आक्रामक शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल पाटिल अरबट की कार्यशैली को देखते हुए शिवसेना के मुख्य नेता एकनाथ शिंदे ने गोपाल पाटिल अरबट पर विश्वास जताते हुए उन्हें दर्यापुर के साथ-साथ अमरावती विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है तथा अमरावती को शिवसेनामय करने का आह्वान किया. गोपाल पाटिल अरबट एक आक्रमक जिलाप्रमुख के रूप में सभी को परिचित है. किसान, खेतिहर मजदूरों की समस्या, निराधार, दिव्यांग, विधवा बहनों की समस्या, खासतौर किसानों को न्याय दिलाने के लिए आक्रामक आंदोलन किए है. इसके साथ ही मरीजों की सेवा के लिए वे हमेशा तत्पर रहते है. इन कार्यों के साथ साथ उनके जनसंपर्क को देखते हुए संगठन ने गोपाल पाटिल अरबट पर पुन: विश्वास जताते हुए उन्हें दर्यापुर, अमरावती विभाग के जिला प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे, शिवसेना नेता तथा अध्यक्ष राज्य अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग(मंत्री दर्जा), पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल के आदेश से तथा संपर्क संजय राठोड, शिवसेना सचिव संजय मोरे, शिवसेना राष्ट्रीय सचिव कॅप्टन अभिजित अडसुल, अमरावती जिला सहसंपर्क प्रमुख रविंद्र गणोरकर के मार्गदर्शन में की गई. गोपाल पाटिल अरबट की शिवसेना जिला प्रमुख पद पर दोबारा नियुक्ति होने पर दर्यापूर, अंजनगाव, अमरावती के शिवसैनिकों में उत्साह दिख रहा है. शिवसैनिकों ने आतिषबाजी कर मिठाई बांटी. जिला प्रमुख पद की जिम्मेदारी सौंपने पर गोपाल पाटिल अरबट ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित सभी नेताओं का आभार व्यक्त किया तथा संगठन मजबूती के लिए और भी जोश से काम करने की बात कही.